पलानी मंदिर के बाहर लगी सूचना के अनुसार पुरुष श्रद्धालुओं को धोती, शर्ट, पायजामा या पैंट-शर्ट पहनने की सलाह दी गई है, जबकि महिला श्रद्धालुओं से साड़ी या चूड़ीदार या 'आधी साड़ी' के साथ 'पावाडई' पहनने का आग्रह किया गया है। इसमें बताया गया है कि जो श्रद्धालु लुंगी, बरमूडा, जींस और कसी हुई लैगिंग्स पहनकर आएंगे, उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।