
रामपाल की बहन आज एनसीबी के दफ्तर में हो सकती है पेश।
नई दिल्ली। बॉलीवुड ड्रग्स मामले में एनसीबी की जांच जारी है। इस मामले में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई यूनिट ने एक्टर और मॉडल अर्जुन रामपाल की बहन को तलब किया है। रामपाल की बहन को पूछताछ के लिए आज एनसीबी दफ्तार में पेश होने को कहा गया है।
बता दें कि बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की जांच के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुंबई यूनिट ने अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान एनसीबी के अधिकारियों ने उनके कुत्ते की दर्द की दवाई और उनकी बहन की ANXIETY की दवाई जप्त की थी। एनसीबी कई महीनों से बॉलीवुड में ड्रग्स के कनेक्शन की जांच कर रही है। अभी तक एनसीबी अर्जुन रामपाल को दो बार अपने कार्यालय में बुलाकर पूछताछ कर चुकी है।
इस मामले में अर्जुन रामपाल ने एनसीबी को बताया कि उनके घर से जो दो तरह की टेबलेट्स मिली है उनमें से एक टेबलेट तो उनके कुत्ते की थी जिसको वैटनरी के एक एक्सपर्ट डॉक्टर ने प्रेस्क्राइब किया था। दूसरी टेबलेट मिली थी वह टेबलेट उनकी बहन की थी जिसे दिल्ली के एक सायकायट्रिस्ट ने उनके ANXIETY की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रिस्क्राइब किया था।
Updated on:
06 Jan 2021 09:15 am
Published on:
06 Jan 2021 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
