scriptDue to Cyclone Yaas Eastern Railway cancels 25 trains, See here full list | चक्रवात Yaas के कारण पूर्वी रेलवे ने 25 ट्रेनों का संचालन किया रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट | Patrika News

चक्रवात Yaas के कारण पूर्वी रेलवे ने 25 ट्रेनों का संचालन किया रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

locationनई दिल्लीPublished: May 24, 2021 05:04:25 pm

Submitted by:

Anil Kumar

पूर्वी रेलवे ने 24 मई से 29 मई के बीच 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने कहा, “एहतियाती उपाय के रूप में चक्रवात 'YAAS' के मद्देनजर पूर्वी तटीय क्षेत्र की कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी”।

train_cancelled.jpg
Due to Cyclone Yaas Eastern Railway cancels 25 trains, See here full list

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान तौकते का खतरा टलने के बाद अब एक और चक्रवाती तूफान यास को लेकर कई राज्यों में खतरा बढ़ गया है। लिहाजा, केंद्र सरकार के साथ-साथ संबंधित राज्यों की सरकारें सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठा रही हैं। दूसरी तरफ एनडीआरएफ व अन्य राहत-बचाव की टीम खतरे की संभावना के मद्देनजर तैनात हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.