17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लालू की खातिरदारी में जुटी CBI, खिलाती है बिहारी खाना और पिलाती है चाय

लालू यादव के लिए इन दिनों CBI फ्रेश और सिंपल बिहारी खाना बना रही है। उनके लिए आलू का चोखा,अरहर की दाल,जीरा फ्राइ राइस बनाया जाता है।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Oct 06, 2017

Lalu Yada

नई दिल्ली।लालू प्रसाद यादव के लिए इन दिनों सीबीआई ऑन डिमांड फ्रेश और सिंपल बिहारी खाना बना रही है। दरअसल आरजेडी मुखिया लालू यादव को इन दिनों सीबीआई पूछताछ के लिए अक्सर दिल्ली आना पड़ रहा है। ऐसे में उनका डेली रुटीन काफी बिगड़ चुका है। जिसका सीधा असर उनकी सेहत पर भी पड़ सकता है। इसी वजह से सीबीआई उनको पूछताछ के दौरान ब्रेक में शुद्ध सिंपल बिहारी खाना खिला रही है।


लंच में चोखा, जीरा फ्राइ राइस, रोटी और दाल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई के एक अधिकारी के बताया कि लालू यादव की मेडिकल हिस्ट्री रही है। वो कम मसाले वाला भोजन करते हैं। इसके साथ ही घी तेल से परहेज रखते हैं। इसी वजह से उनकी फरमाइश पर सीबीआई कैंटीन में उनके लिए आलू का चोखा, अरहर की दाल, चपाती और जीरे में फ्राइ किया हुआ चावल बनाया जाता है।

पूछताछ के दौरान तीन बार चाय
यही नहीं घंटे पूछताछ के दौरान भी लालू यादव के चेहरे पर थकान की एक लकीर भी नहीं दिखती है। इस सवाल के जवाब में बताया गया कि सीबीआई कैंटीन से ही उनको तीन बार चाय भी दी गई है। सीबीआई लालू यादव की उम्र को देखते हुए अपने नियमों उन्हें कई तरह की छूट भी दे रही है।

बिल्डिंग के अंदर जाती है लालू की कार
दिल्ली स्थिक सीबीआई बिल्डिंग के तीसरे मंजीर पर ईओडब्यूल का दफ्तर हैं। पिछेल दिनो लालू यादव से यहां करीब सात घंटे पूछताछ हुई। इसके बाद सीबीआई के अधिकारी उन्हें बाहर गाड़ी तक छोड़ने भी आए। आमतौर पर सीबीआई दफ्तर में अधिकारियों के अलावा किसी की गाड़ी अंदर नहीं जाती है, लेकिन लालू यादव की मर्सिडीज बिल्कुल अंदर उन्हें उतारती और लेने जाती है।


CBI की खातिरदारी से लालू खुश
सीबीआई की मेजबानी से लालू यादव भी काफी खुश नजर आए। सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि सीबीआई अधिकारियों का का व्यवहार बहुत अच्छा था। मुझे उनके कोई शिकायत नहीं है। वो तो सिर्फ अपना काम कर रहे हैं। असली खेल तो कोई और खेल रहा है।