19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Farmer Protest: दुष्यंत चौटाला ने किसानों की मांगों को रखा, कहा-वार्ता का एक और दौर होगा

Highlights दुष्यंत चौटाला ने कहा, अगले 28 से 40 घंटे के लिए आशान्वित हैं। किसानों के मुद्दों से राजनाथ सिंह को अवगत कराया।

less than 1 minute read
Google source verification
dushyant chautala

नई दिल्ली। किसान आंदोलन पर एनडीए छोड़ने की चेतावनी दे चुके हरियाणा में भाजपा के साथ गठबंधन सरकार चला रहे जननायक पार्टी के दुष्यंत चौटाला ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने उम्मीद जताई है कि केंद्र और किसान संघ के बीच आपसी सहमति है और वह इस मुद्दे को बातचीत से हल कर सकते हैं। वे अगले 28 से 40 घंटे के लिए आशान्वित हैं। वार्ता का एक और दौर होगा और कुछ निर्णायक बयान निकल सकते हैं।

इस मुलाकात से हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राहत की सांस ली होगी। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक इसलिए भी अहम है कि सरकार की ओर से भेजे प्रस्ताव को किसान संगठनों की ओर से खारिज होने के बाद से बातचीत का सिलसिला रुका हुआ है।

गौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच किसानों के मुद्दे पर खास चर्चा हुई। दुष्यंत चौटाला ने किसानों के मुद्दों से राजनाथ सिंह को अवगत कराया।उसका हल निकालने के लिए जरूरी सुझाव भी दिए।

दोनों नेताओं के बीच यह बैठक इसलिए भी अहम है कि सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को किसान संगठनों की ओर से खारिज किए जाने के बाद फिलहाल दोनों तरफ से बातचीत का सिलसिला रुका हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग