30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहरीली हवा से दिल्ली को जल्द मिलेगी निजात, लेकिन झेलना होगा आंधी-तूफान

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से लेकर भारत के उत्तरी पश्चिमी पहाड़ी इलाकों तक एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) जल्द ही दस्तक देने जा रहा है

2 min read
Google source verification
Delhi Dust Pollution

जहरीली हवा से दिल्ली को जल्द मिलेगी निजात, लेकिन झेलना होगा आंधी-तूफान

नई दिल्ली। पिछले चार दिनों से हवा में घुली जहरीली धूल से त्रस्त दिल्ली और उसके आसपास के लोगों को जल्दी राहत मिलने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर के साथ भारत उत्तर पश्चिमी इलाकों पर छाया धूल का गुबार जल्द ही हटने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार इन इलाकों से धूल छंटनी शुरू हो गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि हवाओं के पैटर्न में होने वाले बदलाव के चलते अगले 24 घंटे में उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम इलाकों से धूल हट जाएगी।

बन रहा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से लेकर भारत के उत्तरी पश्चिमी पहाड़ी इलाकों तक एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) जल्द ही दस्तक देने जा रहा है। इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में हवा की दिशा बदल जाएगी जिसके चलते राजस्थान और पकिस्तान के रेतीले क्षेत्रों से आ रही धूल भरी हवा का प्रवाह रुक जाएगा।

शनिवार तक राहत मिलने की उम्मीद

मौसम विभाग के मुताबिक नवीनतम सेटेलाइट इमेज से यह साफ दिख रहा है कि पूर्वी राजस्थान, दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर छाया धूल का बादल धीरे-धीरे छंट रहा है।शनिवार की शाम तक तमाम इलाकों से धूल की चादर हट जाएगी। लेकिन इन इलाकों में पछुवा विक्षोभ उतरने के चलते इन इलाकों में थंडर स्टॉर्म शुरू हो जाने की संभावना है।

आंधी तूफान की दस्तक

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते सबसे पहले पंजाब का मौसम बिगड़ेगा। यहां तेज आंधी की संभावना बन चुकी है और इसी के साथ दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में कई इलाकों में अगले 24 से 48 घंटे तक तेज आंधी तूफान चलने की संभावना है। इन इलाकों में आंधी तूफ़ान के साथ साथ तेज बारिश भी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी अगले 24 घंटे के भीतर कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

खत्म होगी रेतीली धूल

बारिश और आंधी तूफान के साथ उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम इलाकों से धूल हट जाएगी और इसी के साथ रात के तापमान में हुई बढ़ोतरी भी खत्म हो जाएगी। तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश होने की वजह से दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।