scriptJammu-Kashmir में हैनले के पास में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 | Earth shaken near Hanley in Jammu and Kashmir, earthquake intensity on Richter scale 3.5 | Patrika News

Jammu-Kashmir में हैनले के पास में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5

locationनई दिल्लीPublished: Nov 02, 2020 08:19:48 am

Submitted by:

Dhirendra

एनसीएस के मुताबिक अभी तक नुकसान की कोई सूचना नहीं।
28 सितंबर को भी जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए थे भूकंप के झटके।

earthquake

एनसीएस के मुताबिक अभी तक नुकसान की कोई सूचना नहीं।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) में 35 दिनों बाद एक बार फिर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। इस बार भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर से 51 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में हैनले रहा। यह घटना सोमवार सुबह 6 बजकर 54 मिनट की है। इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने दी है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन लोगों में भूकंप को लेकर दहशत व्याप्त है। आज सुबह भूकंप का झटका लगते ही हैनले क्षेत्र के लोग घर से बाहर निकल गए।
https://twitter.com/ANI/status/1323086356323524611?ref_src=twsrc%5Etfw
28 सितंबबर को भी महसूस किए गए थे भूकंप के झटके

बता दें कि 28 सितंबर, 2020 को भी जम्मू-कश्मीर के कटरा क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 35 दिन पहले इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने दी थी। एनसीएस के के मुताबिक 28 सितंबार को सुबह जम्मू एवं कश्मीर में कटरा के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर से 86 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में था। सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में आया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो