Jammu-Kashmir में हैनले के पास में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5
- एनसीएस के मुताबिक अभी तक नुकसान की कोई सूचना नहीं।
- 28 सितंबर को भी जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए थे भूकंप के झटके।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) में 35 दिनों बाद एक बार फिर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। इस बार भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर से 51 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में हैनले रहा। यह घटना सोमवार सुबह 6 बजकर 54 मिनट की है। इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने दी है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन लोगों में भूकंप को लेकर दहशत व्याप्त है। आज सुबह भूकंप का झटका लगते ही हैनले क्षेत्र के लोग घर से बाहर निकल गए।
Earthquake of magnitude 3.5 on the Richter Scale occurred 51 km northwest of Hanley, Jammu & Kashmir at 06:54am today: National Centre for Seismology (NCS) pic.twitter.com/vfDA3lbqn1
— ANI (@ANI) November 2, 2020
28 सितंबबर को भी महसूस किए गए थे भूकंप के झटके
बता दें कि 28 सितंबर, 2020 को भी जम्मू-कश्मीर के कटरा क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 35 दिन पहले इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने दी थी। एनसीएस के के मुताबिक 28 सितंबार को सुबह जम्मू एवं कश्मीर में कटरा के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर से 86 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में था। सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में आया था।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi