
सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर महसूस किए गए भूकंप के झटके।
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के चंबा ( Chamba ) में 14 दिनों बाद एक बार फिर भूकंप ( Earthquake ) के झटके महसूस किए गए। इस बात की पुष्टि मौसम विभाग शिमला ने की है। भूकंप के झटके शुक्रवार सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 रही। अभी तक भूकंप से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। 23 अक्टूबर को भी हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।
विनाशकारी भूकंप की आशंका
बता दें कि मौसम विज्ञानी हिमालय पर्वत श्रृंखला क्षेत्र में लगातार भूकंप के झटके को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर चुके हैं। संभावना तो इस बात की भी जताई गई है कि इस क्षेत्र में बड़ा भूकंप भी आ सकता है। बड़े भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8 या उससे भी अधिक हो सकती है। इस बात को लेकर एक शोध रिपोर्ट यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा के सीसमोलॉजिकल रिसर्च लेटर्स जर्नल के अगस्त के अंक में प्रकाशित हुई थी।
Updated on:
06 Nov 2020 09:45 am
Published on:
06 Nov 2020 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
