नई दिल्ली। चार दिन में दूसरी बार दिल्ली-एनसीआर की धरती हिली है। बुधवार को दिल्ली-एनसीआर समते कई इलाकों में फिर भूकंप के झटके महससू किए गए। बताया जा रहा है कि भूकंप का केन्द्र जमीन के 40 किमी नीचे उत्तर पश्चिम कश्मीर में श्रीनगर से 118 किलोमीटर दूर बताया गया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के अलावा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं, भूकंप के झटके से लोग दहशहत में आ गए और कई जगहों पर लोग घरों से बाहर निकल गए। जानकारी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 5.6 रही। वहीं, शिमला भूकंप केंद्र ने चंबा में 3.51 मिनट पर आए भूकंप को 3.2 और तीन घंटे 40 मिनट बाद मंडी में आए दूसरे झटके को 3.8 तीव्रता का बताया है। पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और रावलपिंडी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।