
11 Earthquake in India in 19 hours
नई दिल्ली।
Earthquake in Jammu Kashmir: कोरोना संकट ( coronavirus ) के बीच देश में मंगलवार को फिर भूकंप ( Earthquake Today ) के झटके महसूस किए गए हैं। डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के मुताबिक जम्मू कश्मीर ( Jammu Kashmir ) में मंगलवार सुबह करीब 8 बजकर 16 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई है, वहीं केंद्र श्रीनगर के पास बताया जा रहा है। भूकंप के बाद स्थानीय लोगों में दहशत मच गई।
हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जम्मू कश्मीर के डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने बताया कि भूकंप का केंद्र गांदरबल से 7 किमी साउथ-ईस्ट और श्रीनगर से 14 किमी नॉर्थ के बीच था। बता दें कि इससे पहले भी सोमवार को दिल्ली एनसीआर ( Delhi NCR Earthquake ) समेत कई इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 2.1 थी।
बार-बार आ रहे भूकंप
कोरोना संकट और तूफान के बीच भूकंप की खबर सुनकर लोगों में भय का माहौल है। क्योंकि पिछले दो महीने में दिल्ली एनसीआर समेत कई हिस्सों में कई बार भूकंप के झटके महसूस हो चुके है। हालांकि, सभी की तीव्रता 5 से कम थी।
कब कहां आया भूकंप?
बता दें कि बीते दो महीनों में भारत में कई बार भूकंप के झटके महसूस हुए। इनमें से ज्यादातार भूकंप का केंद्र दिल्ली एनसीआर के आस पास रहा। 12 और 13 अप्रैल को 3.5 और 2.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिनका केंद्र दिल्ली था। ऐसे में कई भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 29 मई को दो बार भूकंप आया, जिनकी तीव्रता 4.5 और 2.9 रही। दोनों का केंद्र दिल्ली से पास रोहतक था। 1 जून को फिर धरती हिली, जिनकी तीव्रता 1.8 और 3 रही। इसका केंद्र भी रोहतक था। 3 जून को 3.2 की तीव्रता से भूकंप आया, जिसका केंद्र इस बार उत्तर प्रदेश का नोएडा था। 8 जून को 2.1 की तीव्रता से भूकंप आया, जिसका केंद्र गुरुग्राम था।
Updated on:
09 Jun 2020 10:54 am
Published on:
09 Jun 2020 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
