27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-चीन सीमा पर अरुणाचल प्रदेश के पास भूकंप के झटके, 6.4 मैग्नीट्यूड तीव्रता दर्ज

इससे पहले भी 6 अक्टूबर को भी अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit sharma

Nov 18, 2017

Earthquake occurred in India-China border

नई दिल्ली। भारत—चीन सीमा पर अरुणाचल प्रदेश के नजदीक भूकंप के झटके आए। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केन्द्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। हालांकि भूकंप के झटकों से अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मैग्नीट्यूड मापी गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही ईरान में भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। यहां भूकंप की तीव्रता 7.3 के आसपास दर्ज की गई थी। इस दौरान तबाही में 530 से अधिक लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है।

पिछले सप्ताह भी आया था भूकंप

बता दें कि यहां भूकंप के झटके तड़के 4 बजे के आसपास महसूस किए गए। इसका केंद्र भारतीय शहरों पासीघाट और तेजू से 240 किमी दूर स्थित है। जबकि इसकी तिब्बत के नींगची से दूरी केवल 57 किमी है। दो देशों की सीमा पर आए इस भूकंप को लेकर जांच जारी है। बता दें कि इससे पहले भी 6 अक्टूबर को भी अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता बहुत कम 4.2 के आसपास दर्ज की गई थी। वहीं चीन की एजेंसी ने रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 बताया है। हालांकि अभी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन अरुणाचल प्रदेश पूरी तरह पहाड़ी क्षेत्र है ऐसे में वहां नुकसान होने की संभावना भी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाएजेंसियां इस बात का पता लगा रही हैं कि इससे नुकसान कितना हुआ है।