26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूकंप के झटकों से थर्राया कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर, 6.3 रही तीव्रता

कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त भूकंप के झटके पाकिस्तान के रावलपिंडी है भूंकप का केंद्र ऑफिस और घरों से बाहर निकले लोग

2 min read
Google source verification
ranchi_1535474755.jpg

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए। मंगलवार की शाम अचानक भूकंप के झटकों से राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर भूकंप के तेज झटकों से थर्रा उठा। यही नहीं जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई जा रही है।

शुरुआती जानकारी जो सामने आई है उसमें भारती मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र पाकिस्तान-भारत के जम्मू-कश्मीर बॉर्डर के पास बाटलन को बताया जा रहा है।

यानी हिंदुस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के लाहौर से 173 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में बताया जा रहा। भूकंप के झटके 4 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए हैं।

पाकिस्तान से सटे होने के चलते जम्मू-कश्मीर में भूकंप का असर ज्यादा महसूस किया गया है। इससे पहले 2005 में भी जम्मू-कश्मीर में ऐसा ही तेज भूकंप आया था।

त्रिपुरा में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

इससे पहले दिल्ली के कई इलाकों में अचानक आए भूकंप के कारण लोग अपने ऑफिस और घरों से तुरंत बाहर आ गए। पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

आपको बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के पाल घर में भी 2.17 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

यहां पर बड़ी संख्या में लोग तुरंत घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।

खास बात यह है कि भूकंप की तीव्रता काफी ज्यादा थी ऐसे में कोई भी बड़ा हादसा होने की आशंका बन सकती थी।