
दो दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
नई दिल्ली। केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है। भूकंप लद्दाख में सुबह सात बजकर 39 मिनट पर आया। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि, भूकंप की वजह से लोगों में दहशत का माहौल है।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी। दो दिन पहले भूकंप के झटके रात के 10 बजे महसूस किए गए थे।
इसके अलावा लद्दाख में 25 सितंबर की शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। एनसीएस ने रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी थी। हालांकि भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
Updated on:
18 Feb 2021 09:42 am
Published on:
18 Feb 2021 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
