
एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार भूकंप के झटके।
नई दिल्ली। मणिपुर में भूकंप आने का सिलसिला जारी है। बीती रात चुरचंदपुर इलाके के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस घटना के बाद से इस क्षेत्र के लोग तनाव में हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.7 दर्ज की गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के इस झटके से अभी तक नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
इससे पहले गुरुवार को प्रदेश के चंदेल इलाके में भूकंप आने से अफरा-तफरी मच गई है। गुरुवार को शाम 5 बजकर 21 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई थी। चार दिन पहले भूकंप का केंद्र मोईरांग से 35 किलोमीटर जमीन के अंदर था।
विगत बुधवार को भी देर रात प्रदेश के उखरूल इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र 100 किलोमीटर की गहराई में बताया गया था। बता दें कि हफ्ते भर के अदंर मणिपुर में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
Updated on:
18 Jan 2021 07:47 am
Published on:
18 Jan 2021 07:42 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
