बेंगलूरु। गणेश पूजा सोमवार से शुरू हो रही है। गणेश चतुर्थी से शुरू होने वाला यह आयोजन 10 दिनों तक चलेगा। गणेश पूजा के चलते देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में जहां हजारों पंडालों में अलग-अलग तरह के गणेश जी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। वहीं, बेंगलूरु में गणेश पूजा के लिए एक अनोखे गणपति बनाए गए हैं। इन गणपति की मूर्ति बनाने के लिए केवल नारियल का इस्तेमाल किया गया है। इस गणेश मूर्ति को बनाने के लिए 9000 से ज्यादा नारियल लगाए गए हैं। इको फ्रेंडली गणेशजी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इन्हें बेंगलूरु के पुट्टेनाहल्ली के नजदीक एक मंदिर में स्थापित किया गया है। हर वर्ष इस मंदिर में इको-फ्रेंडली गणपति की स्थापना की जाती है। इस मूर्ति को बनाने में 75 कारीगरों को करीब 25 दिन का वक्त लगा।