
ईडी के अधिकारियों ने के पीएमसी बैंक घोटाले मामले में समन जारी किया।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पीएमसी बैंक घोटाले से जुडें मामले में शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत की परेशानी कम होने उम्मीद फिलहाल बहुत कम है। चार जनवरी को घंटों पूछताछ के बाद एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने उन्हें 11 जनवरी को दफ्तर में पेश होने के लिए समन जारी किया है। जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकारी इस मामले में वर्षा से कुछ और जानकारी हासिल करना चाहते हैं।
बता दें कि पीएमसी बैंक घोटाले से जुड़े एक मामले में शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस पहुंचीं। सोमवार को ईडी के अधिकारियों ने उनसे तीन घंटे पूछताछ की थी। इससे पहले भी ED ने उन्हें समन किया था, लेकिन उन्होंने किसी कारणवश पेश होने से इनकार कर दिया था।
इस मामले में ईडी के अधिकारियों का कहना है कि संजय राउत की पत्नी ने पीएमसी बैंक घोटाले के अभियुक्त की पत्नी और एक अन्य इकाई के जरिए 67 लाख रुपए हासिल किए थे। जानकारी के मुताबिक वर्षा को यह पैसा बैंक के अभियुक्त प्रवीण राउत की पत्नी और एक इकाई से मिली है।
Updated on:
06 Jan 2021 02:34 pm
Published on:
06 Jan 2021 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
