
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एयरसेल मैक्सिस डील मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने कार्ति से जुड़ी 90 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति, बैंक खाते और एफडी को जब्त कर लिया है।
जांच के दौरान ईडी को पता चला कि एयरसेल मैक्सिस केस में एफआईपीबी अप्रूवल पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम द्वारा दिया गया था। साथ ही जांच में ईडी को यह भी पता चला है कि कार्ति और पी.चिदंबरम की भतीजी की कंपनी को मैक्सिस ग्रुप से 2 लाख डॉलर मिले थे। आपको बता दें कि ईडी एयरसेल-मैक्सिस डील में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की भूमिका की भी जांच कर रही है। आपको बता दें कि 2006 में मलेशियाई कंपनी मैक्सिस द्वारा एयरसेल में 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के मामले में रजामंदी देने को लेकर चिदंबरम पर हेराफेरी करने का आरोप है।
इडी ने कार्ति की कुल 1.16 करोड़ रुपये मूल्य की चल संपत्तियां जब्त की हैं। इसमें एडवांटेज स्ट्रैटिजिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का 26 लाख रुपये का बैंक डिपॉजिट भी शामिल है। इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि कार्ति चिदंबरम को विदेश जाने से रोकने के लिए उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने का निर्णय किया गया, क्योंकि वह अपने अनेक विदेशी बैंक खातों को बंद कर रहे थे।
इस केस में तत्कालीन दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन पर आरोप लगा था कि उन्होंने एयरसेल के मालिक सी शिवकृष्णन पर मलेशियाई कंपनी मैक्सिस को कंपनी की हिस्सेदारी बेचने का दबाव बनाया जिसके बदले मारन के टेलिविजन बिजनेस में भारी निवेश किया गया।
एयरसेल-मैक्सिस डील केस की जांच के सिलसिले में ईडी ने एडवांटेज स्ट्रैटिजिक और वासन हेल्थकेयर के निदेशकों के घरों और दफ्तरों की तलाशी ली थी। इस दौरान मिले दस्तावेज के आधार पर ईडी ने चेस ग्लोबल एडवाइजरी सर्विसेज प्राइवेट लि. की भी तलाशी ली। कार्ति इस कंपनी के निदेशक थे। जांचकर्ताओं ने बताया कि तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों की छानबीन और इनकम टैक्स के कागजातों से पता चलता है कि कार्ति के एडवांटेज स्ट्रैटिजिक, सेक्वोया और वेस्टब्रिज से नजदीकी संबंध थे।
Published on:
25 Sept 2017 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
