27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ED ने जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को हिरासत में लिया, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

नरेश गोयल के मुंबई स्थित घर पर जारी है छापेमारी एक ट्रैवल कंपनी ने भी धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गोयल की पत्नी और बेटे से भी हो चुकी है कई बार पूछताछ

less than 1 minute read
Google source verification
nareshgoel.jpeg

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग ( Money Laundering ) मामले में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ( Naresh Goel ) के बलार्ड एस्टेट ऑफिस में घंटों पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने उन्हें हिसासत में ले लिया है। गोयल को ईडी की टीम अपनी कार से उनके घर ले गए और उनके घर की तलाशी जारी है। ईडी ने नरेश गोयल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है।

Coronavirus: इरडा ने कंपनियों को जारी किया सर्कुलर, इंडिया में मरीजों को बीमा कवर देने की तैयारी

जांच एजेंसियां जेट एयरवेज ( Jet Airways ) और गोयल के खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट ऐक्ट ( ED ) के तहत जांच कर रही है। म्क् जेट के 12 सालों के वित्तीय डील और उसमें बरती गई अनियिमतता की जांच कर रही है।

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दर्जनों बार नरेश गोयल से पूछाताछ के बाद उनकी पत्नी और बेटे से भी दो-तीन बार पूछताछ की है। बता दें कि ईडी 19 प्राइवेट फर्म से जुड़े संदिग्ध लेनदेन के मामले को देख रही है। इनमें से 14 फर्म भारत और 5 विदेश में हैं। गोयल टैक्स हैवन कहे जाने वाले देशों में कुछ कंपनियों के अप्रत्यक्ष मालिक हैं। मनी लॉन्ड्रिंग केस का खुलासा होने के बाद जेट एयरवेज को कर्ज देने वाली एसबीआई ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में दिवालियापन का मुकदमा शुरू करने वाली है।

प्रियंका गांधी से छिन सकता है सरकारी बंगला, जानिए क्यों?

बता दें कि नरेश गोयल ने पिछले साल मार्च में जेट एयरवेज के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 14 अप्रैल को एयरलाइन ने वित्तीय संकट ( Financial Crisis ) का हवाला देकर ऑपरेशन बंद कर दिया। जेट की उड़ानें बंद होने से इसमें काम करने वाले हजारों कर्मचारी बेरोजगार हो गए थे।