
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दुबारा समन जारी।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी विधायक और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग करने वाले प्रताप सरनाईक की मुश्किलें कम होने की उम्मीद बहुत कम है। ऐसा इसलिए कि प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक और उनके बेटे के आवास पर मंगलवार का मारे गए छापे के संबंध में नए समन जारी किए हैं। ईडी के इस रुख से साफ है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रताप सरनाईक का परिवार बुरी तरह से घिर गया है। ईडी इस मामले में अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाना चाहती है।
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक के मुंबई और थाणे के 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में की थी। मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला शिवसेना विधायक के रिएल एस्टेट कारोबार से संबंधित है। हाल ही में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक कंगना के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग करने के बाद चर्चा में आए थे। जब उन्होंने अभिनेत्री कंगना रानौत के खिलाफ देशद्रोह का मामला
Updated on:
26 Nov 2020 12:06 pm
Published on:
26 Nov 2020 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
