
राज्य सरकार अपनी शक्तियों को दुरुपयोग न करे।
नई दिल्ली। मुंबई पुलिस द्वारा अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करने के बाद एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बड़ा बयान दिया है। एडिटर्स गिल्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी हम निंदा करता है। मुंबई पुलिस ने अर्नब की गिरफ्तारी की सही नहीं किया।
एडिटर्स गिल्ड ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि अर्नब गोस्वामी के साथ न्यायोचित व्यवहार हो। अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार का उपयोग करने को लेकर महत्वपूर्ण रिपोर्टिंग के खिलाफ राज्य सरकार अपनी शक्ति का प्रयोग गलत तरीके न करे। बता दें कि कि बुधवार को रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी के घर पहुंचकर मुंबई पुलिस ने छापेमारी की है। रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी ने बताया है कि मुंबई पुलिस ने उन पर शारीरिक हमला भी किया है। रिपब्लिक टीवी को पाघर मामले में मुंबई पुलिस ने हाल ही में नोटिस जारी किया था।
Updated on:
04 Nov 2020 11:15 am
Published on:
04 Nov 2020 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
