26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eid-e-Milad-un-Nabi 2020 : ईद-ए-मिलाद उन नबी आज, जानें इसका महत्व और अपनों को दें खास पैगाम

देशभर में मनाया जा रहा Eid-e-Milad-un-Nabi 2020 कैलेंडर के तीसरे महीने रबिउलअव्वल की 12 तारीख को मनाया जा ता है ये त्योहार इस दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था

2 min read
Google source verification
Eid milad un nabi 2020

ईद-मिलाद-उन-नबी

नई दिल्ली। कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच देशभर में शुक्रवार को ईद-ए-मिलाद-उन नबी ( Eid-e-Milad-un-Nabi 2020 ) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। ईद और बकरीद के अलावा भी मुस्लिमों का एक मुख्य त्योहार है जिसे ईद ए मिलादुन्नबी कहा जाता है। ये दिन भी मुस्लिम समुदाय के लिए काफी अहम माना जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबिउलअव्वल की 12 तारीख को मनाए जाने वाले इस त्योहार का अपना ही एक महत्व है। दरअसल इस दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था।

इस दिन को बारावफात भी कहते हैं
इस दिन को ईद मिलाद उन नबी जिसे ईद-ए- मिलाद या फिर मालविद के नाम से जाना जाता है। मुस्लिम समुदाय के लोग ईद-ए- मिलाद को पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के रूप में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाते हैं। हालांकि इस दिन को बारावफात भी कहा जाता है।

त्योहारी सीजन पर भारतीय रेलवे ने रद्द की ये ट्रेनें, करोड़ों के नुकसान के बीच कारोबारी हुए परेशान

दरअसल कुछ लोगों का मानना है कि पैगंबर मोहम्मद साहब का वफात (निधन) उनके जन्मदिन पर ही हुआ था। ऐसे में कई लोग इस दिन पर दुखी भी होते हैं और इस दिन को बारावफात भी कहा जाता है।

ईद पर 5 खास पैगाम
ईद के इन पाक मौके पर आप अपने दोस्त और रिश्तेदारों को खास पैगाम भी दे सकते हैं।








1. जिन लोगों तक नहीं पहुंच सकती मेरी बाहें
उनके लिए मन से हमेशा निकलती हैं दुआएं
बख्शे खुदा सबके गुनाह
बस यही करता हूं दुआएं
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक







2. ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
दिए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी
आप चांद की तरह जगमगाते रहें
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक







3. मदीने में ऐसी फिजा लग रही है
कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है
मदीने पहुंच कर जमीन को जो देखा
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक







4. नबी की याद से रोशन मेरे दिल का नगीना है,
वो मेरे दिल में रहते हैं, मेरा दिल एक मदीना है !
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक







5. दुनिया की हर फिजा में उजाला रसूल का
ये सारी कायनात सदका रसूल का
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद ठंड में हुआ इजाफा, देश के इन राज्यों में लुढ़का पारा