
मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग।
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के लिए इन बिहार में दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। पार्टियों के लिए ताबड़तोड़ नेता चुनावी रैली कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी नेता और सांसद मनोज तिवारी ( Manoj Tiwari ) भी प्रचार के लिए बिहार पहुंचे हैं। लेकिन, आज वह बाल-बाल बच गए और उनके हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
जानकारी के मुताबिक, सांसद मनोज तिवारी को प्रचार के लिए आज बेतिया जाना था। इसके लिए वह पटना से सुबह 10 हेलिकॉप्टर से रवाना हुए। लेकिन, बेतिया में उनका हेलिकॉप्टर नहीं उतर सका। बताया जा रह है कि मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर तकनीकी रेडियो की खराबी आ गई, जिसके कारण एटीसी से अचानक संपर्क टूट गया। लिहाजा, हेलिकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो सकी। तकरीबन चालीस मिनट तक मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर आसमान में चक्कर काटता रहा। आखिरकार, हेलिकॉप्टर को वापस पटना लाया गया और उसकी लैंडिंग कराई गई। फिलहाला, तिवारी पटना एयरपोर्ट पर ही हैं।
Published on:
29 Oct 2020 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
