19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस अफसर प्रदीप शर्मा का इस्तीफा मंजूर, शिवसेना में हो सकते हैं शामिल

100 से ज्यादा अपराधियों का किया एनकाउंटर डॉन दाऊद के साथ संबंधों को लेकर 2008 में हुए थे सेवा से बर्खास्त 35 साल की सेवा के बाद वॉलंटरी रिटायरमेंट के लिए दिया था आवेदन

less than 1 minute read
Google source verification
pradeep_sharma.jpg

नई दिल्‍ली। महाराष्ट्र सरकार ने एक दौर में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में नाम कमाने वाले पुलिस निरीक्षक प्रदीप शर्मा का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। महाराष्‍ट्र पुलिस में 35 साल तक सेवा देने के बाद शर्मा ने जुलाई, 2019 में स्‍वैच्छिक सेवानिवृत के लिए आवेदन दिया था। शर्मा को अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी ताड़ जुड़े थे।

नाल्‍लासोपारा सीट से लड़ेंगे चुनाव

दो महीने पहले शर्मा ठाणे में रंगदारी वसूली विरोधी प्रकोष्ठ के प्रमुख थे। उनके बारे में चर्चा यह है कि वह जल्द ही राजनीति में उतर सकते हैं। शिवसेना के टिकल पर महाराष्‍ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।

चर्चा इस बात की भी है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पालघर जिले के नाल्लासोपारा सीट से बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।

100 ज्‍यादा अपराधियों का एनकाउंटर

जानकारी के मुताबिक प्रदीप शर्मा कथित रूप से 100 से ज्यादा अपराधियों को मुठभेड़ में मार चुके हैं। एक अधिकारी ने बताया कि गृह विभाग ने सोमवार को शर्मा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि संबंधित आदेश भी जारी कर दिया गया है।

हालांकि शर्मा को अभी पेंशन जैसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी क्योंकि उन्होंने रामनारायण गुप्ता उर्फ लखन भैया कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में महाराष्ट्र प्रशासनीक पंचाट (एमएटी) के फैसले को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी है। फिलहाल उन्‍हें हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार है।

दाऊद की वजह से गंवानी पड़ी थी नौकरी

महाराष्‍ट्र सरकार ने अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम गिरोह के साथ कथित संबंधों और मुठभेड़ में उनकी भूमिका को लेकर 2008 में शर्मा को नौकरी से निकाल दिया था। 2013 में एक सत्र अदालत ने शर्मा को बरी कर दिया। उसके बाद सरकार ने 2017 में उन्हें फिर से पुलिस बल में बहाल कर लिया।