
जाकिर नाइक की 16 करोड़ की संपत्ति जब्त, ED ने की कार्रवाई
नई दिल्ली: विवादित इस्लामिक स्कॉलर जाकिर नाइक की 16.40 करोड़ रुपए संपत्ति को जब्त किया गया है। मनी लॉंड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने ये कार्रवाई की है। ED की ये कार्रवाई मुंबई और पुणे में की गई है। ईडी के एक अधिकारी ने बयान जारी कर रहा है कि नाइक के खिलाफ धन शोधन के आरोपों की जांच के सिलसिले में उसकी 16.40 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति कुर्क की है। प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान में कहा कि उसने धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत नाइक की मुंबई और पुणे स्थित संपत्तियों की कुर्की के लिए अस्थायी आदेश जारी किया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने बताया कि अचल संपत्तियों का अनुमानित मूल्य 16.40 करोड़ रुपए है। ईडी ने इस मामले में तीसरी कुर्की की है।
50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क
एजेंसी नाइक के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद जांच कर रही है। नाइक फिलहाल मलेशिया में है। ईडी ने इस मामले में अब तक कुल 50.49 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है।
Updated on:
19 Jan 2019 05:12 pm
Published on:
19 Jan 2019 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
