
EOW start inquiry on MP cash scandal, report to Commission in 2 weeks
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में 2019 के चुनावों में हुए कैश कांड की जांच शुरू हो गई है। चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान के अनुसार मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) ने चुनाव आयोग को 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान बेहिसाब नकदी के व्यापक उपयोग पर सीबीडीटी की आई रिपोर्ट के बारे में और ईसीआई द्वारा जारी दिशा-निर्देश में आर्थिक अपराध शाखा द्वारा शुरू की गई कार्रवाई पर पूरी जानकारी दे दी है।
चुनाव आयोग के अनुसार मुख्य सचिव ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा ने मामले में प्रारंभिक जांच दर्ज की है। उन्होंने मामले में आगे की कार्रवाई से आयोग को अवगत कराने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है। दरअसल, साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान कमलनाथ सरकार के समय मध्य प्रदेश में पड़े आयकर विभाग के छापों के दौरान चारों अफसरों और नेताओं के बीच पैसों के कथित लेनदेन का जिक्र मिला था। इस पूरे मामले में एक बार फिर से मध्यप्रदेश की सियासत को गर्मा दिया है।
Published on:
05 Jan 2021 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
