नई दिल्ली। दिल्ली की हवा में कोई सुधार होता नजह नहीं आ रहा। दिल्ली में वायू प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। हालात यह हो गए हैं कि लोगों को अपने घरों से मास्क पहन कर बाहर निकलना पड़ रहा है। दिल्ली की वायु गुणवक्ता में सुधार के लिए पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण ने कुछ कड़े कदम उठाए हैं। ईपीसीए ने वायु प्रदूषण को देखते हुए राजधानी में ट्रकों के प्रवेश और निर्माण कार्य पर पाबंदी 12 नवंबर तक बढ़ा दी है।