
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के गुंटूर शहर में गुरुवार तड़के एक केमिस्ट शॉप में विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। शहर के कोथापेट इलाके में एक बहुमंजिली इमारत में रात के दो बजे लॉन्ग लाइव मेडिकल डिस्ट्रीब्यूटर्स शॉप में यह हादसा हुआ।
विस्फोट में दुकान के मालिक रामा राव (40) और एक कर्मचारी की मौत हो गई है। विस्फोट से दुकान को नुकसान पहुंचने के साथ-साथ इससे जुड़ी आसपास के दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।
धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। विस्फोट के चलते लगी आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मी और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने पहले संदेह जताया कि विस्फोट एसी गैस के भरने के चलते हुई, लेकिन बाद में एसी मैकेनिकों ने इसे खारिज कर दिया। पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है और अब विस्फोट के कारणों की छानबीन की जा रही है।
Updated on:
31 Oct 2019 05:42 pm
Published on:
31 Oct 2019 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
