
केंद्र सरकार की सूची में स्वास्थ्य सेवा का विकास सबसे बड़ी प्राथमिकता।
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से संसद में प्रस्तुत बजट 2021 को लेकर विदेश मंत्री एस जयंशकर ने बहुत बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बजट को लेकर जारी बयान में कहा है कि आज हमारे लिए स्वास्थ्य सबसे बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है। इसलिए केंद्र सरकार ने इस बार के बजट में स्वास्थ्य सेक्टर को ज्यादा प्राथमिकता दी है। स्वास्थ्य बजट में 137 फीसदी का इजाफा हुआ है। इससे साफ है कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित है।
दूसरे देशों की भी कर रहे हैं मदद
विदेश मंत्री जयशंकर ने मीडिया को बताया है कि जब कोरोना वायरस महामारी भारत में आई तब देश में कोई कोविड-19 सेंटर नहीं थे। देश में कोई पीपीई किट नहीं बनाता था। बहुत ही कम लोग मास्क और हैंड सैनिटाइजर बनाते थे। लेकिन 11 माह के अदंर आप सबके प्रयासों से हमने 16 हजार कोविड सेंटर बनवाए। हमारे पास मास्क और पीपीई किट बनाने वाली 1000 कंपनियां हैं। आज हमारे पास कोरोना नियंत्रण करने के लिए दो-दो स्वदेशी वेक्सीन भी हैं। साथ ही हम दूसरे देशों की मदद भी कर रहे हैं।
Updated on:
06 Feb 2021 01:05 pm
Published on:
06 Feb 2021 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
