12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

…और देखते ही देखते बंदर की शक्ल में तब्दील हो गया लड़की का चेहरा

अपनी इस अजीब बीमारी की वजह से इस लड़की का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज कर लिया गया है।

2 min read
Google source verification
monkeys face

नई दिल्ली। आप ने अभी तक कई तरह की अजीबो—गरीब बीमारियों की बारे में सुना होगा, लेकिन इस बार आप एक ऐसे बीमारी से रू—ब—रू होंगे, जिसमें अच्छा—खास इंसान देखते ही देखते बंदर की शक्ल में तब्दील हो जाता है। कुछ ऐसा ही यहां उस लड़की के साथ हुआ जो इंसान से बंदर में बदलती जा रही है। इस लड़की को देखकर हर कोई हैरान और परेशान है आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। दरअसल, इस लड़की का पूरा चेहरा बंदर की शक्ल जैसा हो गया है। यही नहीं बंदर ही की तरह लड़की का पूरे चेहरे पर बाल उग आए हैं। अपनी इस अजीब बीमारी की वजह से इस लड़की का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज कर लिया गया है। लड़की के पिता समरूइंग का कहना है कि वह जब पैदा हुई तो वह काफी कमजोर थी। उन्होंने बताया कि किसी की इस बात की जानकारी तक नहीं थी कि वह इस अजीब बीमारी से पीड़ित है।

देखकर डर जाते हैं लोग

यहां तक कि जो इस लड़की से पहली बार मिलता है तो देखकर घबरा जाता है। सुपात्रा नाम की यह लड़की एक ऐसी बीमारी से पीड़ित है, जिसे ‘अमब्रास सिंड्रोम’ कहकर पुकारा जाता है। इस बीमारी में पूरे चेहरे पर बाल उग आते हैं। चेहरे के अलावा भी सुपात्रा के शरीर के अन्य हिस्से में बाल आ गए। इस लड़की को देखकर अब उसको मंकी गर्ल के नाम से पुकारा जाने लगा है। चेहरे और बॉडी पर उग आए घने बालों के कारण सुपात्रा बिल्कुल अजीब लगने लगी है। यही नहीं लड़की के माता—पिता भी उसको लेकर बेहद चिंता में है। उन्होंने सुपात्रा का कई जगह इलाज भी कराया, लेकिन कोई सफलता हाथ न लगी, जिसके बाद थक हारकर उन्होंने उसका लेजर ट्रीटमेंट भी कराया। लेकिन सुपात्रा पर लेजर ट्रीटमेंट का भी कोई असर नहीं हुआ। बता दें कि दुनिया में ‘अमब्रास सिंड्रोम’ नामक बीमारी से 50 लोग ग्रसित हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग