
Fake Admission
नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म "हिंदी मीडियम" तो आपने देखी होगी कि कैसे बच्चे का एडमिशन कराने के लिए उसके पैरेंट्स कितना जुगाड़ लगाते हैं। मगर मूवी का कुछ ऐसा ही सीन रियल लाइफ में भी देखने को मिला। जहां एक पैसेवाले शख्स ने (Rich Parents) अपने आप को कम आय वर्ग का दिखाकर अपने बच्चे का एडमिशन दिल्ली (Fake Admission) के एक नामी स्कूल में करा दिया। मगर उनका ये झूठ ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। जब बच्चा रोज महंगी गाड़ियों से उतरता हुआ देखा गया तो मामला पकड़ में आ गया। स्कूल प्रशासन ने शक के आधार पर मामले की छानबीन की तो होश उड़ गए। उन्होंने फर्जी तरीके से एडमिशन कराने के मामले में परिवार को कोर्ट में घसीट लिया।
पटियाला हाउस कोर्ट ने बच्चे के माता-पिता और दादा समेत सात लोगों को आरोपी बनाया है। बताया जाता है कि बच्चा अपने दादा की महंगी कार से स्कूल आता था। हालांकि मामले में दादा को जमानत दे दी गई है क्योंकि उन्होंने बयान में मामले की जानकारी न होना बताया है। वहीं केस के कोर्ट में पहुंचते ही माता—पिता फरार हो गए हैं। आरोप है कि उनका बड़ा बेटा भी किसी अच्छे स्कूल में पढ़ता है। जिसका एडमिशन भी ऐसे ही फर्जी तरीके से कराया गया है।
पुलिस ने इस मामले में भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फिलहाल मामले की जांच कर रही है। साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है। कोर्ट ने भी मामले को गंभीर मानते हुए टिप्पणी की है कि यह गंभीर अपराध है। इन आरोपियों के जरिए और भी ऐसे फर्जी मामलों का खुलासा हो सकता है। इसकी गंभीरता से जांच की जानी चाहिए।
Published on:
16 Jul 2020 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
