
राज ठाकरे के साथ विकास सबनीस ( फाइल फोटो )
सबनीस के घर पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। सबनीस के घर में पत्नी और एक बेटा है। 12 जुलाई, 1950 को जन्में सबनीस ने मुंबई के जे जे स्कूल ऑफ आर्ट्स से पढ़ाई की थी।
सबनिस प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण ( RK Laxman ) और शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ( bala saheb thakrey ) को अपना आदर्श मानते थे। ठाकरे राजनीतिक व्यंग्य पर आधारित साप्ताहिक मैगजीन 'मार्मिक' के लिए कार्टून बनाते थे।
हालांकि, अपनी बढ़ती राजनीतिक प्रतिबद्धताओं के कारण उन्होंने बाद में ये जिम्मेदारी सबनीस को सौंप दी।
12 साल तक वहां काम करने के बाद, सबनीस एक मराठी दैनिक अखबार से जुड़ गए थे। सबनिस के निधन पर देशभर में शोक की लहर है।
Published on:
28 Dec 2019 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
