scriptफानी तूफान: ओडिशा में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर हुई 64, 1 जून से राहत राशि का होगा वितरण | Fani Hurricane: people killed in flash floods in Odisha increased to 64, Distribution of relief from June1 | Patrika News

फानी तूफान: ओडिशा में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर हुई 64, 1 जून से राहत राशि का होगा वितरण

locationनई दिल्लीPublished: May 13, 2019 12:02:32 pm

Submitted by:

Dhirendra

फानी तूफान में घर खोने वालों को सरकार मुहैया कराएगी स्‍थायी आवास
सबसे ज्‍यादा पुरी जिले में 39 लोगों ने गंवाई जान
अभी तक ओडिशा सरकार ने की थी 43 लोगों के मरने की पुष्टि

fani

फानी तूफान: ओडिशा में फानी तूफान से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर हुई 64, 21 और मौतों की हुई पुष्टि

नई दिल्‍ली। ओडिशा में 10 दिन पहले फानी तूफान ने भारी तबाही मचाई थी। रविवार को राज्‍य सरकार ने फानी तूफान से मरने वालों लोगों की नई सूची जारी की है। प्रदेश सरकार ने फानी तूफान से 21 और मौतों की पुष्टि की है। सरकार की ओर से इन मौतों की पुष्टि के बाद तूफान से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 64 हो गई है। जानकारी के मुताबिक फानी तूफान की वजह से जो लोग बेघर हो गए हैं उन्‍हें ओडिशा सरकार घर मुहैया कराएगी। प्रभावित लोगों के बीच राहत राशि एक जून से वितरित होने की संभावना है।
ऑस्‍ट्रेलियाई राजनयिक हरिंदर सिद्धू ने ईवीएम को बताया बेहतर व्‍यवस्‍था, वीवीपैट सार्थक पहल

https://twitter.com/hashtag/CyclonicStormFANI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
फानी से पुरी में सबसे ज्‍यादा मौतें

सरकार की ओर से जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक ओडिशा में मरने वालों की संख्या 64 हो गई है। जानकारी के मुताबिक पुरी में 39, केंद्रपाड़ा में 3, मयूरभंज में 4, जाजपुर में 3, कटक में 6, खुर्धा में 9 लोगों का नाम मरने वालों के की सूची में शामिल हैं। फानी तूफान की वजह से ओडिशा के 14 जिलों में 1.64 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। विशेष राहत आयुक्त की रिपोर्ट में बताया गया है कि ओडिशा के पुरी में केवल मरने वालों की संख्या 39 हो गई है।
शीला और केजरीवाल के ट्वीटर वार में कूदे कुमार विश्‍वास, पूछा- तो तीन महीने से लगा रहे थे चक्‍कर

स्‍थायी मकान मुहैया कराएगी सरकार

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा की है कि जिन परिवारों के मकान तूफान के कारण पूरी तरह या पर्याप्त रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं उनके लिए स्थायी मकानों की मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मकानों के नुकसान के आकलन का काम 15 मई से शुरू होगा और एक सप्ताह के अंदर पूरा हो जाएगा।
लोकसभा चुनाव: हरियाणा में सवा शेर कौन खट्टर या हुड्डा, प्रत्‍याशियों के साथ इनकी…

बता दें कि 1999 में इसी तरह के भयंकर चक्रवाती तूफान में करीब-करीब 10,000 लोगों की मौत हो गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो