scriptठंड, कोहरा और सड़क पर किसान, कब तक जारी रहेगा घमासान | Farmer protest against 3 farm laws continues for the 20th day at Delhi | Patrika News

ठंड, कोहरा और सड़क पर किसान, कब तक जारी रहेगा घमासान

Published: Dec 15, 2020 09:51:17 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का प्रोटेस्ट लगातार 20वें दिन जारी है।

Farmer protest against 3 farm laws continues for the 20th day at Delhi

Farmer protest against 3 farm laws continues for the 20th day at Delhi

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का प्रोटेस्ट लगातार 20वें दिन जारी है। दिल्ली में ठंड लगातार जारी है, लेकिन किसान टूटने को तैयार नहीं दिखाई दे रहे हैं। किसानों का साफ कहना है कि जबकि सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है, तब तक वो बॉर्डर से नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा ठंड से किसानों को काफी परेशानी हो रही है, लेकिन सरकार जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है और एमएसपी को लागू नहीं करती है, तब तक वो सरकार के साथ इसी तरह से लड़ते रहेंगे।

आपको बता दें कि दिल्ली यूपी और दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर देश के कई हिस्सों से आए किसान जमे हुए है। दिल्ली में लगातार पारा गिर रहा है। उसके बाद भी वो झुकने को तैयार नहीं है। सरकार के साथ किसान संगठनों की कई दौर की वार्ता हो चुकी है। अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है। सरकार का कहना है कि वो किसानों के साथ है और उनके साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो