scriptFarmer Protest : भारतीय किसान यूनियन ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, कृषि कानूनों को बताया निजीकरण को बढ़ावा देने वाला | Farmer Protest : Bhartiya Kisan Union filed a petition in the Supreme Court, told the agricultural laws that promote privatization | Patrika News

Farmer Protest : भारतीय किसान यूनियन ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, कृषि कानूनों को बताया निजीकरण को बढ़ावा देने वाला

locationनई दिल्लीPublished: Dec 11, 2020 09:09:36 am

Submitted by:

Dhirendra

बीकेयू ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका।
बिना चर्चा के पास किया गया तीनों कृषि कानून।

kisan andolan

बीकेयू ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका।

नई दिल्ली। कृषि संबंधी कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच तनातनी जारी है। इस बीच कृषि कानून को लेकर भारतीय किसान यूनियन ( Bhartiya Kisan Union ) ने सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court )का दरवाजा खटखटाया है। शीर्ष अदालत के समक्ष नए कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने याचिका दायर की है। याचिका में तीनों कृषि कानूनों को चुनौती देने के साथ उसे वापस लेने की मांग की गई है।
Farmer Protest : सिंधु बॉर्डर पर तैनात 2 IPS अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

अभी तक बातचीत बेनतीजा

भारतीय किसान यूनियन की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि कृषि कानूनों के मसले पर पहले पुरानी याचिकाओं को सुना जाए। नए कानून देश के कृषि क्षेत्र को निजीकरण की ओर धकेलने वाला है। इससे किसानों का नुकसान होगा। इतना ही नहीं नए कृषि कानूनों को बिना किसी चर्चा के पास किया गया है। कानून पास होने के बाद सरकार ने चर्चा की है, लेकिन अभी तक सभी बैठकें बेनतीजा निकली हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो