
दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर होगी किसान संगठनों की बैठक।
नई दिल्ली। कृषि संबंधी कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। शनिवार को किसान संवाद में पीएम मोदी ने किसानों से बातचीत के प्रस्ताव पर सकरात्मक रुख का परिचय देने की अपील की थी। उसके बाद सरकार की ओर से किसान संघों के नेताओं को बातचीत का प्रस्ताव भेजा गया था। आज किसान संगठनों के नेता प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। इस बात की संभावना है कि आज किसानों के नेता निर्णायक फैसला लेंगे। किसान संघों के नेताओं की बैठक दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर होगी।
बीच का रास्ता निकालने की कोशिश
बता दें कि दिल्ली बॉर्डर पर किसान एक माह से ज्यादा समय से आंदोलनरत हैं। किसान संघों के नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस ले और एमएसपी पर अलग से कानून बनाए। दूसरी तरफ केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने के बजाय उसमें संशोधन के लिए तैयार है। अब बीच का रास्ता निकालने की कोशिश जारी है।
Updated on:
26 Dec 2020 10:00 am
Published on:
26 Dec 2020 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
