Farmer Protest : केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर किसान संगठनों की बैठक आज, निर्णायक फैसले की उम्मीद
- पीएम मोदी ने किसानों से की थी सकारात्मक पहल की अपील।
- केंद्र के प्रस्ताव पर आज विचार करेंगे किसान संगठनों के नेता।

नई दिल्ली। कृषि संबंधी कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। शनिवार को किसान संवाद में पीएम मोदी ने किसानों से बातचीत के प्रस्ताव पर सकरात्मक रुख का परिचय देने की अपील की थी। उसके बाद सरकार की ओर से किसान संघों के नेताओं को बातचीत का प्रस्ताव भेजा गया था। आज किसान संगठनों के नेता प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। इस बात की संभावना है कि आज किसानों के नेता निर्णायक फैसला लेंगे। किसान संघों के नेताओं की बैठक दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर होगी।
PM Modi ने बंगाल सरकार पर बोला हमला, कहा - ममता बनर्जी ने 70 लाख किसानों पर किया कुठाराधात
बीच का रास्ता निकालने की कोशिश
बता दें कि दिल्ली बॉर्डर पर किसान एक माह से ज्यादा समय से आंदोलनरत हैं। किसान संघों के नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस ले और एमएसपी पर अलग से कानून बनाए। दूसरी तरफ केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने के बजाय उसमें संशोधन के लिए तैयार है। अब बीच का रास्ता निकालने की कोशिश जारी है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi