
सीजेआई ने सरकार के प्रयासों पर जताई निराशा।
नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली बॉर्डर जारी किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। शुरुआती सुनवाई के दौरान सीजेआई ने केंद्र से पूछा कि अब तक की बातचीत में क्या निकला है। उन्होंने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आखिर अभी तक की बातचीत में क्या हुआ? सीजेआई ने सरकार से पूछा कि कृषि कानूनों पर रोक लगाने को लेकर केंद्र की राय क्या है? सरकार ने किसानों से अब तक क्या बात की। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा कि हम आपसे बहुत निराश हैं।
बता दें कि दिल्ली बॉर्डर पर मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 47वें दिन भी जारी है। सुप्रीम कोर्ट में आज इस मसले पर सुनवाई जारी है। किसानों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण और दुष्यंत दवे रखेंगे।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में कृषि कानूनों को लेकर अंतिम सुनवाई 17 दिसंबर को हुई थी। शीर्ष अदालत ने उस दिन किसानों को सड़क से हटाने की मांग करने वाली याचिकाओं के साथ उन याचिकाओं को भी जोड़ दिया था, जिनमें कृषि कानूनों को चुनौती दी गई है।
Updated on:
11 Jan 2021 12:36 pm
Published on:
11 Jan 2021 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
