scriptFarmer Protest : गणतंत्र दिवस पर हिंसा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर 5 याचिकाओं पर सुनवाई आज | Farmer Protest: Hearing on 5 petitions filed in Supreme Court against violence on Republic Day today | Patrika News
विविध भारत

Farmer Protest : गणतंत्र दिवस पर हिंसा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर 5 याचिकाओं पर सुनवाई आज

विरोध के नाम पर हिंसा की अनुमति नहीं दी जा सकती।
दूसरों के अधिकारों को भी गंभीरता से लेने की जरूरत।

नई दिल्लीFeb 03, 2021 / 07:38 am

Dhirendra

supreme court

एक याचिकाकार्ता ने हिंसा की जांच विशेष न्यायिक आयोग से कराने की मांग की।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत में हिंसक घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ दायर पांच याचिकाओं पर जस्टिस एएस बोपन्ना और वी राम सुब्रमण्यन के साथ ही चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ सुनवाई करेगी।
एनआईए जांच की मांग

सुप्रीम कोर्ट में हिंसा के खिलाफ दायर याचिकाओं में से एक में इस घटना की याची ने एनआईए से कराने के निर्देश देने की मांग की है। अधिवक्ता शशांक शेखर झा और मंजू जेटली शर्मा ने दायर याचिका में कहा है कि गणतंत्र दिवस पर लाल किले और राष्ट्रीय ध्वज पर हुए हमले पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रदर्शनकारियों को विरोध के नाम पर हिंसा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। दलील में कहा गया है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और विरोध जताने के साथ ही दूसरों के अधिकारों पर भी विचार करना चाहिए।
Farmer Protest : कानूनों की वापसी पर किसानों का रुख सख्त, कहा – BJP के खिलाफ चलाएंगे अभियान

आरोपियों के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर

याचिका में न्यायिक आयोग के गठन के लिए भी निर्देश देने की मांग की गई है। अधिवक्ता विशाल तिवारी द्वारा दायर एक याचिका में शीर्ष अदालत से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों या संगठन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया है।
बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ गणतंत्र दिवस पर हजारों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी। लेकिन कुछ ही देर में दिल्ली की सड़कों पर अराजकता फैल गई थी।

Home / Miscellenous India / Farmer Protest : गणतंत्र दिवस पर हिंसा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर 5 याचिकाओं पर सुनवाई आज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो