
आज किसान संगठनों के नेता सिंधु बॉर्डर पर करेंगे बैठक।
नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन आज भी जारी है। केंद्र सरकार की ओर से बातचीत के लिए भेजी गई चिट्ठी पर किसान संगठन आज एक बैठक में अंतिम फैसला लेंगे। एक दिन पहले इस मुद्दे पर सहमति न बन पाने के कारण आज के लिए फैसला लेने का काम टाल दिया गया था। दूसरी तरफ क्रमिक भूख हड़ताल का आज तीसरा दिन है। किसान संगठनों ने देश के किसानों से आज एक वक्त खाना न खाने का आह्वान भी किया है।
अन्ना ने केंद्र को लिखी चिट्ठी
वहीं समाजसेवी अन्ना हजारे ने किसानों के आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार को एक बार फिर चिट्ठी लिखी है। उन्होंने अपने पत्र में बताया है कि कृषि मंत्री ने लिखित में जो आश्वासन दिया था उसे पूरा नहीं किया। इसलिए अब आखरी अनशन फिर से शुरू करूंगा
बता दें कि दिल्ली बॉर्डर पर आज किसान आंदोलन का 28वां दिन है। कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन को करीब एक महीना होने वाला है।केंद्र सरकार की ओर से बातचीत के लिए भेजी गई चिट्ठी पर किसान संगठन आज फैसला लेंगे।
Updated on:
23 Dec 2020 08:26 am
Published on:
23 Dec 2020 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
