
केंद्र किसान संघों से बातचीत के लिए तैयार।
नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर ( Delhi Border ) पर किसानों के आंदोलन का आज 16वां दिन हैं। किसान अपने स्टैंड पर पहले की तरह कायम हैं। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ( Narendra Singh Tomar ) ने कहा कि केंद्र सरकार को अभी तक किसान संगठनों के नेताओं की ओर से बातचीत का प्रस्ताव नहीं मिला है। हम उनकी ओर से प्रस्ताव का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही हमें उनकी ओर से प्रस्ताव प्राप्त होगा, हम यथाशीघ्र बातचीत करने का प्रयास करेंगे।
हमारा प्रस्ताव उनके पास है
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि हमारा प्रस्ताव उनके पास है। उन्होंने केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा की है। लेकिन हमें अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। हमें मीडिया के माध्यम से पता चला है कि उन्होंने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। गुरुवार को भी मैंने कहा था कि अगर वे चाहते हैं तो हम बताचीत के लिए तैयार हैं।
Updated on:
11 Dec 2020 02:44 pm
Published on:
11 Dec 2020 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
