
पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन दे सकते हैं इस काम को अंजाम।
नई दिल्ली। एक तरफ दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां हर साल की तरह इस बार भी चरम पर है तो दूसरी तरफ बॉर्डर पर किसान आंदोलन भी जारी है। इतना ही न हीं रिपब्लिक डे पर किसान ट्रैक्टर रैली भी निकालेंगे। इस बीच केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस न लेने से नाराज संबठन सिख फॉर जस्टिस ने 26 जनवरी को दिल्ली में बिजली काटने की धमकी दी है। सिख फॉर जस्टिस खालिस्तानी समर्थक संगठन है।
इस धमकी की खुफिया सूचना के बाद दिल्ली सरकार के साथ पुलिस ने भी कमर कस ली है। ना जा रहा है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर डिस्कॉम, पावर ग्रिड और पावर सब स्टेशन को खालिस्तान समर्थक लोग निशाना बना सकते हैं।
इस मामले में दिल्ली पुलिस का दावा है कि पिछले दो महीने से दिल्ली-एनसीआर में चल रहे किसानों के आंदोलन को दिशाहीन करने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठनों द्वारा एक डर्टी गेम शुरू किया गया है। जिसके मार्फत यह प्लान है कि सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली सहित पूरे देश में किसानों और आमलोगों के बीच अफवाहों का बाजार गर्म हो जाए।
Updated on:
25 Jan 2021 08:49 am
Published on:
25 Jan 2021 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
