
आज सरकार के साथ होगी पांचवें दौर की बातचीत।
नई दिल्ली। दिल्ली सीमा पर किसान आंदोलन 10वें दिन भी जारी है। आज सरकार के साथ किसान संगठनों की पांचवें दौर की बातचीत होगी। तीन दिसंबर को चौथे दौर की बातचीत बेनतीजा रही थी। इस बीच किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। साथ ही सरकार को चेतावनी दी है कि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे राष्ट्रीय राजधानी की तरफ जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर देंगे।
किसानों को मनाने की कोशिश जारी
बता दें कि कृषि संबंधी कानूनों के विरोध में दिल्ली की अलग.अलग सीमाओं पर 10 दिनों से किसान आंदोलन जारी है। यह आंदोलन अब जोर पकड़ता जा रहा है। आज सरकार एक बार फिर किसानों को मनाने की कोशिश करेगी। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि आज की बैठक में कोई फैसला निकल सकता है। लेकिन किसान संगठनों की तीनों कानूनों को रद्द करे की मांग से यह मसला खटाई में पड़ने की भी आशंका है। 3 दिसंबर को हुई पिछली बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों की कई मांगों पर विचार का भरोसा दिया था।
Updated on:
05 Dec 2020 07:45 am
Published on:
05 Dec 2020 07:41 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
