
किसान संगठनों से केंद्र सरकार से की बड़ी मांग।
नई दिल्ली। एक तरफ कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में किसान आंदोलन चरम पर है तो दूसरी तरफ 12.30 बजे से दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व राज्य मंत्री सोम प्रकाश के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक जारी है। जानकारी के मुताबिक बैठक में किसानों ने तीनों कानून लिखित में वापस लेने की मांग की है। इसके अलावा किसानों ने पराली जलाने पर केस वाले प्रावधान भी खत्म करने की मांग की है। बैठक में किसान संगठनों ने प्रस्तावित इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट एक्ट 2020 को लेकर भी लिखित में आपत्ति जताई है। किसान संगठनों के नेताओं ने कहा है कि सरकार एमएसपी पर लिखित में आश्वासन क्यों नहीं देती?
विज्ञान भवन में जारी बैठक काफी अहम
गौरतलब है कि नए कृषि काूननों को लेकर विज्ञान भवन में जारी बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसान नेताओं की आज चौथी बैठक है।
Updated on:
03 Dec 2020 03:42 pm
Published on:
03 Dec 2020 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
