25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘किसानों को कांग्रेस भडक़ा रही, तीन सीएम आंदोलन के लिए दे रहे पैसे’

Highlights. - भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस किसानों को भडक़ाने और गुमराह करने का काम कर रही है - उन्होंने कहा कि तीन मुख्यमंत्री किसान आंदोलन में विरोध-प्रदर्शन के लिए पैसा दे रहे, बिधूड़ी ने किसी का नाम नहीं बताया - रमेश बिधूड़ी ने कहा कि प्रदर्शन में दिल्ली की सीमाओं के आसपास के एक भी गांव का नागरिक इसमें शामिल नहीं है  

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Feb 10, 2021

ramesh.jpg

नई दिल्ली।

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। लोकसभा में उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस किसानों को भडक़ाने और गुमराह करने का काम कर रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि तीन ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो किसान आंदोलन में विरोध-प्रदर्शन के लिए पैसा दे रहे हैं। भाजपा सांसद बिधूडी ने आरोप तो लगा दिए, लेकिन उन तीनों मुख्यमंत्रियों के नाम न हीं बताए।

गत मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बोलते हुए भाजपा सांसाद रमेश बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि दिल्ली की सीमाओं पर जो प्रदर्शन कर रहे हैं, वे किसान नहीं हैं। इन्हें तीन मुख्यमंत्रियों की ओर से आर्थिक मदद मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में दिल्ली की सीमाओं के आसपास के एक भी गांव का नागरिक इसमें शामिल नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदर्शन कर रहे ज्यादातर किसान संगठनों के नेता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी या माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े हैं। उन्होंने कांग्रेस सहित विपक्ष पर किसान आंदोलन को पीछे से समर्थन देने का आरोप भी लगाया।

वैसे भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने आरोप में किसी भी मुख्यमंत्री के नाम का जिक्र नहीं किया। बाद में उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना पूरे विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वसुधैव कुटुंबकम की भावना से काम करते हैं। वह पूरे देश को अपना कुंटुंब मानते हैं, जबकि विपक्ष के लोग केवल एक परिवार को ही कुटुंब मानते हैं।