16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंदोलन का 100वां दिन: कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर रहेगी 5 घंटे की नाकाबंदी

- महिला दिवस पर 8 मार्च को आंदोलनकारी किसान दिवस के रूप में मनाएंगे।- पुलिस ने बंद किए सिंघु बॉर्डर से जुडऩे वाले कई रास्ते।

less than 1 minute read
Google source verification
आंदोलन का 100वां दिन: कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर रहेगी 5 घंटे की नाकाबंदी

आंदोलन का 100वां दिन: कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर रहेगी 5 घंटे की नाकाबंदी

नई दिल्ली। आंदोलन के 100वें दिन शनिवार को किसान संगठन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक रोककर विरोध जताएंगे। देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे। छह मार्च को विभिन्न धरनास्थलों को जोडऩे वाले केएमपी एक्सप्रेस-वे पर पांच घंटे की नाकाबंदी की जाएगी। टोल प्लाजा को फ्री करेंगे। जीटी करनाल रोड पर दिल्ली की तरफ से पुलिस की पहले से बैरिकेडिंग है। सिंघु बॉर्डर गांव के बीच से कोंडली चौकी की तरफ जाने वाले रास्ता भी बंद किया है।

महिला दिवस पर 8 मार्च को आंदोलनकारी किसान दिवस के रूप में मनाएंगे। देशभर में संयुक्त किसान मोर्चा के धरना स्थल को महिलाएं संचालित करेंगी। महिलाएं ही मंच प्रबंधन करेंगी और वक्ता होंगी। संयुक्त किसान मोर्चा ने उस दिन महिला संगठनों और अन्य लोगों को आमंत्रित किया है।

महिलाएं टाइम के कवर पर -
टाइम मैगजीन ने कवर पेज किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं को समर्पित किया है। टैगलाइन है, 'मुझे डराया-धमकाया नहीं जा सकता,न खरीदा जा सकता। महिलाएं दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही हैं।