22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषि आंदोलन: SC के निर्णय से किसान नाखुश, कमेटी के सदस्यों को लेकर जताई निराशा

Highlights किसानों ने कहा कि आंदोलन पहले की तरह जारी रहेगा। संयुक्त किसान मोर्चा ने अगले कदम को लेकर एक बैठक बुलाई है।

less than 1 minute read
Google source verification
farmers protest

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन मंगलवार को लगातार 48वें दिन जारी रहा। इस बीच शीर्ष अदालत ने तीनों कानूनों के अमल पर रोक लगा दी। इसके साथ किसानों की शिकायतों पर विचार के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया।

चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमणियन की पीठ ने सभी पक्षों को सुनने के बाद कहा कि कि इन कानूनों के अमल पर आगले आदेश तक रोक लगाई जाती है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कई किसान नेताओं ने स्वागत किया है तो कई ने निराशा व्यक्त की है। किसान नेताओं के अनुसार जब तक कानून वापस नहीं लिए जाते, तब तक वे अपना आंदोलन खत्म नहीं करने वाले हैं। इस दौरान करीब 40 आंदोलनकारी किसान संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाली संयुक्त किसान मोर्चा ने अगले कदम को लेकर एक बैठक बुलाई है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के अनुसार माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित कमेटी के सदस्य खुली बाजार व्यवस्था या कानून के समर्थक रहे हैं। अशोक गुलाटी की अध्यक्षता में गठित कमेटी इस कानून को लाए जाने के पक्ष में हैं। देश का किसान इस फैसले से निराश हैं।

किसान नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त समिति के समक्ष वे किसी भी कार्यवाही में हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। मगर इस बारे में औपचारिक निर्णय मोर्चा को लेना होगा।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग