नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनवाना चाहते हैं। अगर इस तरह का कोई कानून बनता है तो उससे पूरे देश के किसानों को फायदा पहुंचेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी पर कोई कानून न होने की वजह से व्यापारी किसानों को लूट रहा है।