
किसान आंदोलन।
नई दिल्ली। नए कृषि कानून के खिलाफ पिछले कई दिनों से किसानों ने मोर्चा खोला हुआ है। वे दिल्ली कूच के लिए राजधानी के बॉर्डरों पर डेरा जमाए बैठे हुए हैं। बीकेयू क्रांतिकारी (पंजाब) के अध्यक्ष सुरजीत एस फूल का कहना है कि बुराड़ी जाने के बजाय, हमने तय किया है कि हम दिल्ली में 5 मुख्य प्रवेश बिंदुओं को अवरुद्ध करके दिल्ली का घेराव करेंगे। उन्होंने बताया कि उनके पास चार माह का राशन है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है। हमारी संचालन समिति सब कुछ तय करेगी।
गौरतलब है कि अमित शाह की अपील और पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में किसानों को नए कृषि कानूनों के फायदे बताने बावजूद किसान अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। सिंघु बॉर्डर पर किसान आगे बढ़ने की रणनीति बना रहे हैं। वहीं, यूपी गेट पर किसान उग्र हो गए। यहां पर किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की। उधर गृहमंत्री द्वारा शर्त के साथ बैठक के प्रस्ताव को किसानों ने पूरी तरह से खारिज कर दिया।
Updated on:
29 Nov 2020 07:02 pm
Published on:
29 Nov 2020 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
