नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के आम चुनाव में इमरान खान की जीत को भारत के लिए सकारात्मक बताया है। उन्होंने कहा कि पाक में नई पार्टी पीपीपी ने जीत दर्ज की है। इसमें दो राय नहीं कि इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाएंगे। इससे भारत को पाक से दोस्ती बढ़ाने का एक मौका मिल सकता है। फारूख ने कहा कि इमरान कश्मीर समस्या का हल निकाने में मदद करेंगे।