21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब तक का सबसे गर्म माह रहा फरवरी, न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड बनाने की ओर

Highlights 27 दिनों का औसत न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री तक दर्ज किया गया है। इससे पहले साल 2006 की फरवरी में ज्यादा गर्म दिन थे।

less than 1 minute read
Google source verification
summer

weather change summer arrive, temperature high today in jabalpur

नई दिल्ली। फरवरी आते ही गर्मी ने दस्तक दे दी है। महीने के अंतिम दिनों में गर्मी ने घर में पंखे तक चलवा दिए हैं। 27 दिनों का औसत न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री तक दर्ज किया गया है। यह सामान्य औसत तापमान से 3.8 डिग्री अधिक है।

वहीं, न्यूनतम तापमान अब रिकॉर्ड बनाने की ओर है। यह इतिहास में दूसरा सबसे गर्म फरवरी का माह है। इस वर्ष फरवरी में छह दिन ऐसे रहे जब दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।

आतंकी संगठन जैश उल हिंद ने ली मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी

इससे पहले साल 2006 की फरवरी में ज्यादा गर्म दिन थे। तब पूरे माह 30 डिग्री तापमान वाले 11 दिन रहे थे और वह फरवरी इतिहास में सबसे गर्म रही थी।

माह के अंतिम दिन तापमान 30 डिग्री

मौसम विभाग के अनुसार, माह के अंतिम दिन भी तापमान 30 डिग्री तक रहा। इस पूरे माह अभी तक 6 दिन तापमान 30 डिग्री या उससे अधिक रहा है। जबकि सबसे गर्म फरवरी में 11 दिन ऐसे रहे थे। यानि करीब 17 दिनों तक 30 डिग्री और इससे ज्यादा तापमान रहा। ऐसे में अब 2006 अधिक गर्म साल नहीं रहा। वहीं अब तक फरवरी में 6 दिन 30 डिग्री से ज्यादा तापमान कभी नहीं रहा।